अफगानिस्तान ने 6 में से 2 टेस्ट में जीत हासिल की है (फोटो अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के टि्वटर अकाउंट से)
अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 500 रन का आंकड़ा छू लिया है. छठा टेस्ट खेल रही अफगानिस्तान की टीम पहली बार किसी पारी में 500 रन तक पहुंची है.
अबु धाबी में खेले जा रहे मैच के दूसरे दिन गुरुवार को अफगानिस्तान ने पहली पारी में तीन विकेट पर 307 रन से आगे खेलना शुरू किया. हस्मातुल्लाह शाहिदी (179*) और असगर अफगान (164) ने चौथे विकेट के लिए 307 रन जोड़े. यह टेस्ट इतिहास में अफगानिस्तान की ओर से किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है. इसके पहले कोई भी जोड़ी 150 रन की साझेदारी नहीं कर सकी थी. पहले टेस्ट में अफगानिस्तान को 10 विकेट से हार मिली थी. ओवरऑल अफगानिस्तान का यह छठा टेस्ट है. टीम ने दो में जीत हासिल की है, जबकि 3 में हार मिली है. पहली पारी में 500 रन का आंकड़ा छूने के बाद टीम का यह टेस्ट हारना मुश्किल है. आईसीसी के पूर्ण सदस्यों को ही टेस्ट खेलना का दर्जा मिलता है. वर्तमान में आईसीसी की ओर से 12 सदस्यों को पूर्ण सदस्य की मान्यता मिली हुई है. इंग्लैंड की टीम 1000 से अधिक टेस्ट खेलने वाले इकलौती टीम भी है.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: सूर्यकुमार यादव रहना चाहते थे घर से बाहर, इसलिए बैडमिंटन छोड़ बन गए क्रिकेटरटीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली बार ऐसा किया था
टीम इंडिया ने पहला टेस्ट 1932 में खेला था. 16 दिसंबर 1955 को दिल्ली में टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली बार 500 रन बनाए थे. यानी को टीम को 500 रन का आंकड़ा छूने में 23 साल लग गए थे. टीम इंडिया ने 7 विकेट पर 531 रन बनाए थे. विजय मांजरेकर ने 177 रन की शानदार पारी खेली थी. इसके अलावा तीन खिलाड़ियों ने अर्धशतक भी लगाए थे. यह मैच ड्रॉ रहा था.