इरफान पठान और यूसुफ पठान.
ऑलराउंडर इरफान पठान रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए रायपुर आए हुए हैं. इस दौरान पत्रकारों के पूछे गए सवाल पर इरफान पठान ने कहा था कि छत्तीसगढ़ में क्रिकेट चलाने वाले को अक्ल नहीं है क्योंकि यहां एक मैच के बाद कोच को बदल दिया जाता है.
ऑलराउंडर इरफान पठान रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए रायपुर आए हुए हैं. इस दौरान पत्रकारों के पूछे गए सवाल पर इरफान पठान ने कहा था कि छत्तीसगढ़ में क्रिकेट चलाने वाले को अक्ल नहीं है क्योंकि यहां एक मैच के बाद कोच को बदल दिया जाता है.
इरफान पठान ने कहा था, ‘छत्तीसगढ़ में खेल संसाधनों की कमी नहीं है. इस बात का जीता जागता प्रमाण रायपुर के भव्य इंटरनेशनल शहीद वीर नारायण क्रिकेट स्टेडियम है. इसके अलावा राज्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर के ट्रैक एंड फील्ड, हॉकी के लिए एक दो नहीं बल्कि 3 एस्ट्रो टर्फ ग्राउंड और वनांचल क्षेत्रों में भी मिनी स्टेडियम की भरमार है. बावजूद इसके प्रदेश में खिलाड़ी निकल नहीं पा रहे हैं, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करें. ऐसे में सबसे अधिक खेले जाने वाले और पसंद किए जाने वाले क्रिकेट खेल पर संघ की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल उठ रहे हैं. राज्य के गठन के बाद छत्तीसगढ़ से ऐसे क्रिकेटर सामने नहीं आए हैं जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा सके.’